आज दिनांक 07/02/2020 दिन शुक्रवार को बाराबंकी जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मान सिंह के आदेश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलेश यादव के साथ जिला अध्यक्ष बाराबंकी रामचंद्र व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अशोक कश्यप एवं युवा जिला अध्यक्ष बाराबंकी अनुराग कश्यप के साथ नगर प्रभारी लखनऊ सानू कुमार यादव एवं युवा जिला संगठन मंत्री श्रवण कुमार व नगर उपाध्यक्ष लखनऊ जयदेव नंदन एवं अन्य पदाधिकारी बाराबंकी के उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया| जिसमें कुल 10 मुख्य मांग रखी गई इस ज्ञापन में निम्नलिखित मांगे जैसे
1) बाराबंकी जिले में हो रहे लगातार किसानों को गन्ना भुगतान की देरी व पर्चे ना समय पर लगाने का मुख्य आरोप बना हुआ है ।
2) अमरून फैक्ट्री जिसमें लगातार पशुओं को काटा जाता है एवं बाहर के देशों में मीट सप्लाई किया जाता है इसमें चोरी की भैंसो को पकड़े जाने पर कोई भी कार्यवाही ना करने की उचित मांग
3) जानवरों के निकले खून व मलबे से हो रहे अगल-बगल के क्षेत्रों में गंदगी को ना रोक पाने की मांग व पूरी गंदगी को नदी में न गिराए जाने की मांग व अमरून फैक्ट्री को मौजूदा सरकार के द्वारा लिखित एफ आई आर और ना सुनवाई करने व बंद कराने की मांग पर लगातार शासन प्रशासन के द्वारा हिला हवाली करने का आरोप 4) अमरसंडा ग्राम में सरकारी स्कूल की जर्जर अवस्था व शासन प्रशासन के द्वारा लगातार ना सुने जाने की कार्यवाही की मांग
5) किसी भी प्रकार के तथ्यों को जानकारी जब भी किसी सूचना अधिकारी को व शासन प्रशासन बड़े नेताओं को सूचना चिट्ठी के द्वारा दी जाती है किसी भी प्रकार की सूचना वापसी नहीं भेजी जाती है यह भी एक मुख्य कारण रहा|
इसी प्रकार के 10 मुख्य बिंदुओ की उचित मांग रखी गई एवं कलेक्ट्रेट बाराबंकी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री अहमद को ज्ञापन सौपा गया
भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन और सुनवाई