बार एसोसिएशन के चुनाव में 40 वकीलों ने किया नामांकन

दस पदों के लिए हो रहा चुनाव सोमवार को भी भरे जाएंगे पर्चे


संवादसूत्र, बाराबंकी : जिला बार एसोसिएशन चुनाव वर्ष 2020 के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 40 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें अध्यक्ष के लिए चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए चार, उपाध्यक्ष प्रथम के लिए तीन, द्वितीय के लिए दो, महामंत्री के लिए पांच कोषाध्यक्ष के लिए चार, संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए तीन, पुस्तकालय प्रभारी पर दो और सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ पद के लिए सात व कनिष्ठ पद के लिए छह प्रत्याशियों ने नामाकंन किया। सोमवार को भी नामांकन की प्रक्रिया चलेगी।


सहायक चुनाव अधिकारी मुरलीधर त्रिवेदी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कौशल किशोर त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, जगत बहादुर सिंह व हरीश चन्द्र अग्निहोत्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दिलीप कुमार गुप्ता, मोहन कुमार सिंह, चन्द्रबख्श सिंह उर्फ सीबी सिंह व अनिरुद्ध कुमार सिंह ने नामांकन किया है। उपाध्यक्ष प्रथम के लिए अशोक कुमार वर्मा, देशदीपक तिवारी व अनुज कुमार श्रीवास्तव शेरू और उपाध्यक्ष द्वितीय के लिए शरद कुमार उपाध्याय व रमाकांत शुक्ला ने नामांकन किया। महामंत्री पद के लिए संजय अरोड़ा, अमित कुमार शुक्ला, नरेश कुमार सिंह, रमेश चन्द्र वर्मा व नरेन्द्र कुमार वर्मा और कोषाध्यक्ष पद के लिए सतीश कुमार सिंह, राकेश कुमार तिवारी, पंकज आनन्द व प्रमोद कुमार वर्मा, संयुक्त मंत्री प्रशासन प्रभारी के लिए वीरेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार सिंह व पंकज कुमार यादव, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय प्रभारी के लिए अंशुमान सिंह व विनोद कुमार यादव ने नामांकन किया। वहीं सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ के लिए पंकज निगम, संजय कुमार वर्मा, ओमप्रकाश यादव, दिलीप सिंह, मनोज कुमार मेहरोत्र, शिवशंकर रावत, मो जावेद और सदस्य कार्यकारिणी कनिष्ठ के लिए अतुल कुमार श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार रामशंकर, विजय कुमार गौतम, राकेश कुमार वर्मा, अनिल कुमार वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। संयुक्त मंत्री प्रकाशन के लिए कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।


जिला बार एसोसिएशन सभागार में नामांकन कराते अधिवक्ता 


सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर अधिवक्ताओं ने दिया धरना


संवादसूत्र, फतेहपुर (बाराबंकी) : लंबित मामलों के निपटारे में देरी से आक्रोशित पूर्व बार अध्यक्ष गिरीश चंद्र वर्मा तहसीलदार कार्यालय के सामने शनिवार को धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही बार अध्यक्ष हरनाम सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ता धरना स्थल पहुंचे और नारेबाजी


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र