बाराबंकी। जमीन के विवाद को निस्तारित कराने गए सिपाही द्वारा लेनदेन का प्रयास करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि थाना असन्द्रा में तैनात सिपाही दीपक कुमार यादव का एक विवादित आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत मिली थी। इस पर मामले की जांच सीओ रामसनेहीघाट से कराई गई। जांच में पाया गया कि एक गांव में जमीनी विवाद के मामले में जांच करने गए सिपाही ने गलत तरीके से हस्तक्षेप किया था। इस पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।