प्रेरणा महाविद्यालय निन्दूरा, बाराबंकी में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साकेंद्र प्रताप वर्मा जी रहे|कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना एवं सरस्वती पूजन गीत से हुई| जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भाग लिया | कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री अंशुमान एवं नगमा खातून जी ने किया | जिसमे बेटी बचाओ, वृक्ष न काटो, भ्रूण हत्या आदि जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए |
संस्थापक एवं अध्यक्ष:-डॉ प्रकाश श्रीवास्तव प्रेरणा महाविद्यालय निन्दूरा बाराबंकी एवं यूथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज (अनवारी)
प्रवन्धक:-डॉ विकास श्रीवास्तव प्रेरणा
राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य :- राम सिंह ,सागर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय यादव एवं प्रेरणा महाविद्यालय के विशिष्ट शिक्षक डॉ श्वेता सिंह,डॉ विभा सिंह, खुशबु यादव,प्रदीप कुमार(अकाउन्टेन्ट), आनंद कुमार यादव(लायब्रेरी एवं एकाउंट)
न्यूज़ आपरेटर अनिकेत कुमार बाराबंकी|