300 ग्राम चांदी के जेवरात सहित तीन हजार की नकदी चोरी
त्रिवेदीगंज (बाराबंकी) : चोरों ने वर्ष के अंतिम दिन एक सराफा दुकान में नकब लगाकर जेवरात व नकदी चोरी कर ली। जबकि, दो अन्य दुकानों में चोरी का प्रयास किया। चोरों ने कटर से दुकानों में नकब काटी जो मौके पर पड़ी पाई गई। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर कटर को कब्जे में लिया है। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
थाना लोनीकटरा क्षेत्र के त्रिवेदीगंज चौराहे पर स्थित सुशील सोनी की सराफा की दुकान स्थित है। मंगलवार रात दुकान की पिछली दीवार में नकब लगाकर चोरों ने 300 ग्राम चांदी के जेवरात सहित तीन हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दुकान में रखे लॉकर को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसे खोल नहीं सके। इसके बाद पड़ोस में स्थित प्रकाश व राकेश के जनरल स्टोर में नकब लगाई। हालांकि चोर सफल नहीं हो सके। चोर दीवार काटने के लिए प्रयोग करने वाला कटर मौके पर ही छोड़ गए थे। प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लोनीकटरा क्षेत्र के त्रिवेदीगंज चौराहे के पास स्थित एक दुकान में काटी गई नकब