सड़क हादसों में चार की मौत

अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर सामने आने पर पलटी सफारी दो की गई जान


, रामसनेहीघाट (बाराबंकी) : अयोध्या दर्शन कर लौट रही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) महिला सभा की राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव की सफारी कार अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर सांड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में अगली सीट पर बैठा उनका पुत्र और वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। वहीं अन्य कई स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए।


लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के सैनिक सोसाइटी निवासी प्रगतिशील समाज पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अर्चना राठौर पत्नी संतोष सिंह चौहान अपने पुत्र अगम सिंह चौहान 28 के साथ नव वर्ष के मौके पर बुधवार को अयोध्या दर्शन करने गईं थीं। उनके साथ सरोजनीनगर के ही अनिल यादव, कानपुर जिले के काकादेव थाना क्षेत्र के गीता नगर निवासी उपासना व उनका पुत्र उत्सव भी कार पर सवार था। कार को उन्नाव जिले के गंगा घाट थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी चालक अनिल अवस्थी चला रहा था। शाम करीब सात बजे रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के भिटरिया में अचानक कार के सामने सांड़ आ गया जिससे टकराते हुए कार अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां से अनिल अवस्थी और अगम चौहान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार करा दिया गया है और उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं। शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। दूसरी सीतापुर के युवक सहित दो लोगों की जान चली गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। सभी घायल सीतापुर और लखनऊ जनपद के निवासी हैं। इनमें से दो को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।


सूरतगंज : मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र के झंझरी गांव में बुधवार देर शाम एक बाइक पर सवार चार लोग अनियंत्रित होकर गिर गए। हादसे में मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी ¨पटू शुक्ला (22), सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के किंतूरी घाट निवासी छोटू, मनोज और नितेश गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को सीएचसी में नितेश को मृत घोषित कर दिया गया।


 


पोखरा : लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में चौबीसी गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ अवनीश कुमार सिंह का कहना है कि शव की शिनाख्त और हादसे का कारण बने वाहन का पता लगाया जा रहा है। सिरौलीगौसपुर : इंदिरा नगर लखनऊ निवासी अजय पांडे अपनी पत्नी सोना पांडे एवं बच्चे चंदा पांडे, अंश (14), नीलेश पांडेय (3), सिद्धि (12) के साथ देव वृक्ष पारिजात के दर्शन करने जा रहे थे। सफदरगंज से बदोसराय मार्ग पर दरिगापुर के पास शाम पांच बजे अचानक कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे सभी घायल हो गए।


लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भिटरिया के निकट बेसहारा पशु की चपेट में आकर पलटा वाहन 'जागरण


आग से गृहस्थी जली


त्रिवेदीगंज : थाना लोनीकटरा के भितरी निवासी गनेशी लाल ने की गई शिकायत में कहा है कि मंगलवार की रात करीब 12 बजे पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक व्यक्ति ने घर में रखे छप्पर में आग लगा दी। इसके चलते चार छप्पर व गृहस्थी का पूरा समान जल गया है। गांव वालों के सहयोग से किसी तरह अपनी व मवेशियों की जान बचाई। इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


 


अनियंत्रित वाहन ने छात्र को मारी टक्कर, मौत


संसू, अमेठी : विद्यालय से पढ़ कर साइकिल से घर जा रही छात्र को अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में छात्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद भी एंबुलेंस व पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने अमेठी दुर्गापुर मार्ग जाम कर दिया। बनवारीपुर गांव निवासी रामकेवल की पुत्री रेखा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्र थी। बुधवार को छात्र स्कूल से साइकिल से घर लौट रही थी। तभी रास्ते में अमेठी-दुर्गापुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी।


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र