रामसनेहीघाट बनीकोडर पुलिस ने चेकिंग के दौरान नारायण रेस्टोरेंट के पास से अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही लाखों रुपये की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल आपको बता दें कि मामला जनपद बाराबंकी के कोतवाली रामसनेहीघाट का है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाखों रुपये की शराब से भरा हुआ एक ट्रक आ रहा है सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ नारायण रेस्टोरेंट के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया कुछ ही देर बाद लखनऊ की ओर शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक आया जिसको मौके पर रुकवाकर उसका त्रिपाल खुलवाया गया तो उसमें करीब 30 लाख रुपये की कीमत की 600 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसकी बिक्री यूपी में अवैध है, ये कोई पहला मौका नहीं था जब प्रभारी निरीक्षक अलोकमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में अवैध शराब पकड़ी गई हो इससे पहले करीब 10 बार इस तरीके के कारनामे कर चुके हैं वहीं पुलिस ने मौके से पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है !