नवाबगंज थाने के पास व्यापारी के पुत्र के घर का ताला तोड़कर घुस चोर

नवाबगंज थाने के पास व्यापारी के पुत्र के घर का ताला तोड़कर चोर रात में घुस गए। वहां से 70 हजार कीमत के जेवरात व 8 हजार 5 सौ रुपये नगद चोरी कर ले गए। बुधवार को सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन की। तहरीर के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
थानाक्षेत्र के कसबा निवासी वंशीलाल गुप्ता की चौराहे पर परचूनी की दुकान है। थाने के पास ही उनके पुत्र प्रमोद का घर है। वंशीलाल गुप्ता पत्नी के साथ अलग मकान में रहते हैं। थाने के पास मकान में पुत्र प्रमोद पत्नी सोनी के साथ रहता है। वंशीलाल की पत्नी बीमार हैं और वह फर्रुखाबाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इसके चलते मंगलवार को वंशीलाल व उनका पुत्र प्रमोद अस्पताल में थे। बहू सोनी अपने घर में ताला डालकर ससुर वंशीलाल के घर में सोने चली गई। रात में प्रमोद के घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए।
चोरों ने बक्से से 8 हजार रुपये, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, तोड़िया व सोनी की पर्स में रखे पांच सौ रुपये चुरा ले गए। पुलिस रात में कसबे में गश्त करती रही और उसको चोरी की भनक तक नहीं लगी। बुधवार को सोनी ससुर के मकान में ताला डालकर अपने मकान में नहाने के लिए पहुंची। तो ताला टूटा देखकर दंग रह गई। उसने घटना की जानकारी पति व ससुर को दी। पति प्रमोद की सूचना पर कसबा चौकी इंचार्ज सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। तहरीर देने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। एसओ देवेंद्र दुबे ने बताया कि अभी तहरीर मिली है जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र