लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह सड़क पर खड़े एक ट्रक से एक तेज रफ्तार डीसीएम भिड़ गया। इस हादसे में सवार व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सीएचसी में किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक रामपुर जिले के सब्जी व्यवसायी निरंजन बुधवार को डीसीएम (ट्रक) हरी मटरअयोध्या के लिए भेजी थी। ट्रक में निरंजन का बेटा अमरीश (30) भी था। डीसीएम मेरठ जनपद के तारापुर निवासी साजिद(26) चला रहा था। साजिद के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह छह अयोध्या हाईवे पर दिलोना मोड़ के पास डीसीएम सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में चालक और व्यापारी घायल होने के साथ गाड़ी के अंदर फंस गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को किसी तरह बाहर निकाला और कोडर सीएचसी भेजा जहां चिकित्सकों ने सब्जी कारोबारी अमरीश को मृत घोषित कर दिया।
एंबुलेंस पलटी, बाल बाल बचे कर्मचारी
हैदरगढ़ क्षेत्र में गंगापुर संसारा मार्ग पर बृहस्पतिवार दोपहर एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक व कर्मचारी बाल-बाल बच गए। एंबुलेंस एक प्रसूता को गांव में छोड़ने के बाद लौट रही थी।