एचडी लाइन की चपेट में आई बालिका को क्षेत्र के विधायक ने ₹775000 की आर्थिक सहायता

एचडी लाइन की चपेट में आई बालिका को क्षेत्र के विधायक ने ₹775000 की आर्थिक सहायता  दिया जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर क्षेत्र के पडरी गांव में 9 माह पूर्व शौच गई बालिका एचडी लाइन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गई थी जिसमें उसने अपने दोनों पैर गंवाने पड़े वहीं क्षेत्रीय विधायक सकेंद्र वर्मा ने उस बालिका को ₹775000 की सहायता राशि प्रदान की है जानकारी के मुताबिक कुर्सी थाना क्षेत्र के पडरी गांव निवासी राजकुमार की पुत्री  कंचन गौतम 10 वर्षीय 9 माह पूर्व शौच के लिए गई थी जहां हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर  गंभीर रूप से झुलस गई इस दुर्घटना में कंचन को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े थे वहीं पीड़ित बालिका को क्षेत्र के विधायक ने ₹775000 विद्युत दुर्घटना पूर्ति की चेक प्रदान की है


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र