एचडी लाइन की चपेट में आई बालिका को क्षेत्र के विधायक ने ₹775000 की आर्थिक सहायता दिया जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर क्षेत्र के पडरी गांव में 9 माह पूर्व शौच गई बालिका एचडी लाइन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गई थी जिसमें उसने अपने दोनों पैर गंवाने पड़े वहीं क्षेत्रीय विधायक सकेंद्र वर्मा ने उस बालिका को ₹775000 की सहायता राशि प्रदान की है जानकारी के मुताबिक कुर्सी थाना क्षेत्र के पडरी गांव निवासी राजकुमार की पुत्री कंचन गौतम 10 वर्षीय 9 माह पूर्व शौच के लिए गई थी जहां हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई इस दुर्घटना में कंचन को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े थे वहीं पीड़ित बालिका को क्षेत्र के विधायक ने ₹775000 विद्युत दुर्घटना पूर्ति की चेक प्रदान की है
एचडी लाइन की चपेट में आई बालिका को क्षेत्र के विधायक ने ₹775000 की आर्थिक सहायता