दरियाबाद क्षेत्र में दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिले युवक की रविवार को उपचार के दौरान लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई। परिवारीजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है।
क्षेत्र के लालपुर गुमान गांव के सुरेंद्र सिंह का भतीजा जंग बहादुर (25) शुक्रवार को शाम घर से लापता हो गया था। सुरेंद्र के मुताबिक रात 12 बजे जंग बहादुर के नंबर से उसके भाई प्रवेश के फोन पर एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि युवक हूंसेपुर सरकारी स्कूल में बेहोश पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिवारीजन जंग बहादुर को डॉक्टर के पास ले गए। सुधार न होने पर केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया जहां रविवार को मौत हो गयी। सुरेंद्र ने जंग बहादुर को फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। उधर पुलिस जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला बता रही है।