अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य इस बार की राम नवमी से शुरू हो सकता है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से माघ मेले में 21 जनवरी को आयोजित संत सम्मेलन में इसकी घोषणा होने की संभावना है। इसके पूर्व 20 जनवरी को विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख पर मुहर लगाई जाएगी। इसके अलावा समान नागरिक संहिता, राष्ट्रीय जनसंख्या नीति पर कानून बनाने का प्रस्ताव संत सम्मेलन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
अयोध्या: राम नवमी से शुरू हो सकता है मंदिर का निर्माण, विहिप कल तय करेगी तारीख