, लखनऊ : उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के करीब डेढ़ वर्ष पहले बने भवन ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के घटिया निर्माण की पोल एक बार फिर खोल दी है। सोमवार को सुबह जब गोमतीनगर स्थित भवन में आयोग के अध्यक्ष का कार्यालय खोला गया तो अचानक से फाल्स सीलिंग का एक हिस्सा धराशायी हो गया। राजकीय निर्माण निगम ने इस भवन का निर्माण करीब डेढ़ वर्ष पहले कराया था। भवन का लोकार्पण 26 मई 2018 को हुआ था। पिछले साल भी आयोग के न्यायालय कक्ष की फाल्स सीलिंग गिर चुकी है। बारिश के दिनों में भवन की छत से कई जगह पर रिसाव होता रहा। भवन की इस हालत को लेकर सोमवार को आयोग अध्यक्ष आरपी सिंह ने निगम के अधिकारियों को बुलाकर नाराजगी भी जताई।
विद्युत नियामक आयोग कार्यालय में फिर गिरी फाल्स सीलिंग