बाराबंकी : लखनऊ-अयोध्या हाईवे किनारे खड़े ट्रक में सो रहे चालक की जेब से बदमाशों ने मोबाइल व 11 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चालक ने मामले की प्राथमिकता यूपीकॉप मोबाइल एप पर दर्ज कराई है और स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया है।
हरदोई जिले के वाजपुर नकटौरा निवासी चालक लवकुश ट्रक से आरसीसी गार्डन बेंच को लेकर ट्रक से महाराजगंज गए थे। 11 दिसंबर की देर रात बाराबंकी से निकलते समय कोतवाली नगर अंतर्गत चौपला चौराहे पर ट्रक का एक टायर फट गया। जिससे उसने सागर इंस्टीट्यूट के पास ट्रक को किनारे खड़ाकर सो गया। रात में आए बदमाशों ने उसकी जेब से 11 हजार पांच सौ रुपये और मोबाइल उठा ले गए। सुबह जगने पर उसे वारदात की जानकारी हुई। भुक्तभोगी ने यूपीकॉप पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है और कोतवाली नगर में भी सूचना दी है। ट्रक चालक के साथ सड़क किनारे सोते समय यह घटना हुई।
खड़े ट्रक में सो रहे चालक की जेब से बदमाशों ने उड़ाए रुपये वाहन मालिक ने यूपी कॉप पर दर्ज कराई प्राथमिकी