सरकारी स्कूलों को ‘स्मार्ट’ बनाने के लिए सौ करोड़ का निवेश

 लखनऊ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने के लिए निजी क्षेत्र भी आगे आ रहा है। संपर्क फाउंडेशन अकेले दस हजार स्कूलों को स्मार्ट पाठशाला में तब्दील करने के लिए करीब सौ करोड़ खर्च करेगा। अन्य उद्यमी भी सरकारी प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में तकनीक व नवाचार के माध्यम से पढ़ाई के लिए निवेश करेंगे।


यह जानकारी उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दी। मंगलवार को लोक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार स्कूल समिट का आयोजन किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) संयुक्त रूप से दो दिवसीय स्कूल समिट का आयोजन करेंगे। यह कार्यक्रम बुधवार को शुरू होगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित स्कूल समिट में करीब 1100 प्रधानाचार्य व शिक्षक शामिल होंगे। इसके अलावा शिक्षाविद्, उद्यमी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रमुख और दूसरे राज्यों के शिक्षामंत्री व अधिकारी शामिल होंगे। इसका मकसद शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तकनीक व नवाचार के प्रयोग को बढ़ावा देना है। संपर्क फाउंडेशन के संस्थापक विनीत नायर ने बताया कि यूपी के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को अंग्रेजी सिखाने के लिए उनके फाउंडेशन से इंग्लिश स्पीकिंग ऑडियो बॉक्स दिए थे। इसी तरह मैथ्स व साइंस में भी उनकी रुचि बढ़ाई गई।



दो दिवसीय स्कूल समिट का आज सीएम करेंगे उद्घाटन, संपर्क फाउंडेशन दस हजार स्कूलों में बनाएगा स्मार्ट क्लास



Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र