, अंबेडकरनगर : अकबरपुर कोतवाली में अपहरण कर नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने मालीपुर थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही वहां की कमान मनोज कुमार को सौंपी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की ननिहाल मालीपुर थाना क्षेत्र से गत 26 नवंबर को वापस आ रही थी। शहजादपुर से कुछ लोगों ने घर चलने की बात कहकर उसका अपहरण कर लिया। समोसा में नशीला पदार्थ खिलाकर एक आरोपित के मामा के घर ले गए और वहीं सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में 27 नवंबर को अकबरपुर रेलवे स्टेशन लाकर छोड़ दिया। जीआरपी की सूचना पर परिजन आए और घर ले गए। तबियत खराब होने पर पीड़िता को 28 नवंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना तत्समय ही दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद 29 नवंबर को देररात कोतवाली अकबरपुर में पुलिस ने सत्यम, सोनू, पूनेलाल, शंकर को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।