रैली के जरिए यातायात के प्रति जागरूकता

दरियाबाद/ देवा : स्कूल के छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट के प्रयोग के साथ नियमों के पालन की अपील की गई। बच्चों के उत्साहवर्धन को थानाध्यक्ष समेत पुलिसकर्मी भी जागरूकता रैली में शामिल हुए।


दरियाबाद के जेठौती राजपूतान गांव में संचालित द पंचाल स्कूल के छात्रों ने गाजे-बाजे के साथ यातायात जागरूकता रैली निकाली। यातायात जागरूकता रैली में बच्चे स्लोगन से लिखे बैनर लेकर लोगों से नियमों के पालन की अपील कर रहे थे। करीब डेढ़ किमी लंबी जागरूकता यात्र निकाली गई। दरियाबाद थाने के थानाध्यक्ष शिवाजी सिंह, रामराज चौधरी, अजय शुक्ल समेत महिला सिपाही जागरूकता रैली में शामिल हुई।


देवा : गंगा देवी यादव महिला महाविद्यालय इस्माइलपुर में बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें छात्रओं को सुरक्षित यातायात की जानकारी दी गई। प्रबंधक पूर्व विधायक छोटेलाल यादव ने कहा कि सड़क यातायात के नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। राजीव कुमार वर्मा ने छात्रओं को विभिन्न संकेतकों के विषय में विस्तार से अवगत कराया। यातायात जागरूकता और स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध और कला प्रतियोगिता भी हुई। विजयी प्रतिभागियों को संस्था ने पुरस्कृत किया। यूनिक विकास संस्थान की ओर से आयोजित गोष्ठी में प्राचार्य डॉ. ऋषिकेश सिंह, अमर सिंह, हरिहर मौजूद रहे।