पुरवा हवा ने बढ़ाई सर्दी

देर शाम हुई बूंदाबांदी, अधिकतम तापमान रहा 21.5 डिग्री


बाराबंकी : सर्दी का सितम शुरू हो गया है। गुरुवार को तेज हवा के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। अधिकतम तापमान जहां 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि 11.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। देर शाम हल्की बूंदाबादी से सर्दी ओर बढ़ गई। लोग जल्द दुकानें बंदकर घरों की ओर लौटने को विवश हुए।


पुरवा हवा चलने से ठंड बढ़ गई है। गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर में हल्की धूप निकली वह भी न के बराबर रही। आद्रता दोपहर में जहां 70 प्रतिशत रही। वहीं देर शाम के बाद आद्रता 86 प्रतिशत हो गई।


सुबह तेज हवा के चलते सर्दी बढ़ने से नौनिहाल ठिठुरने को विवश हैं। अधिकांश स्कूलों में नौनिहाल सुबह आठ बजे के करीब ही स्कूल पहुंच जाते है। स्कूलों में अलाव जलाने के कोई इंतजाम नहीं है। इसकी वजह से ठिठुरने को नौनिहाल विवश हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक सर्दी में ठिठुरने को विवश हुए। स्टेडियम में भी सुबह टहलने वालों की भीड़ भी अन्य दिनों की अपेक्षाकृत कम रही।


नहीं जल सके अलाव


शहर में जहां अलाव जलाने में खानापूर्ति की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में अलाव नहीं जल सके हैं। देवा में देर शाम सर्दी बढ़ने के बावजूद नगर पंचायत ने अभी तक अलाव जलवाने की व्यवस्था नहीं की है। इसके चलते गुरुवार की शाम को हुई बूंदाबादी के बाद लोग ठिठुरने को विवश हो गए। बूंदाबादी के चलते बाजारों में जल्दी सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीण क्षेत्र में धुंध व हल्के कोहरे से वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


जलाए गए अलाव


रामसनेहीघाट : उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ल ने अलाव की व्यवस्था करवाई। भिटरिया चौराहे पर अलाव जलवाया गया।


Popular posts
Barabanki News: सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र में गुमशुदा 19 वर्षीय युवक का फंदे से लटकता हुआ मिला शव
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को किया बरामद,आरोपी गिरफ्तार
चित्र
Barabanki news: थाना समाधान दिवस में मिले 3 प्रार्थना पत्रः एक का मौके पर निस्तारण, दो की जांच जारी; एसडीएम और थाना प्रभारी रहे मौजूद
चित्र
Barabanki news: कुर्सी में डंपर ने बाइक को मारी टक्करः बलराम की मौके पर मौत, साथी मुकेश घायल; चालक डंपर छोड़कर फरार
चित्र