धान खरीद में अनियमितता का मुद्दा भी छाया रहा
बाराबंकी : भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मसौली ब्लॉक परिसर व जिला गन्ना कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरने के जरिए धान खरीद, गन्ना मूल्य भुगतान व बेसहारा पशुओं से फसलों को बचाने का मुद्दा छाया रहा।
मसौली ब्लॉक के धरने में भाकियू जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि बेसहारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए सरकारी तंत्र सुस्त है। पशु आश्रय स्थल बनवाने के बावजूद अभी भी खुले में बेसहारा पशु घूमते हैं। इनसे फसलों का नुकसान तो ही रहा है। धान खरीद में बिचौलियों की सक्रियता कम नहीं हो रही। प्रशासनिक अमला खामोश है। शाम को बीडीओ मसौली राजेंद्र सिंह कुशवाला ने एक घंटे तक धरना स्थल पर भाकियू नेताओं से बात की। स्थानीय समस्याओं का हल कराने का आश्वासन दिया। मसौली ब्लॉक अध्यक्ष भगौती प्रसाद, जिला संरक्षक उत्तम सिंह, सतीश कुमार रिंकू, डॉ. राम सजीवन, राम सेवक रावत, सुरेश चंद्र, सुशील कुमार, संदीप कुमार, ललित कुमार, लखन सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, जिला गन्ना कार्यालय परिसर में बंकी ब्लॉक के भाकियू नेता विक्रांत सैनी के नेतृत्व में धरना दिया गया। धरने में सरकारी क्रय केंद्रों के साथ ही आढ़तियों के यहां भी समर्थन मूल्य पर धान खरीद सुनिश्चित कराए जाने, गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने, जिला महिला चिकित्सालय में मरीजों का शोषण बंद किए जाने, श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ सभी तरह के श्रमिकों को दिए जाने आदि मांगें उठाई गईं। नगर अध्यक्ष मो. इस्माइल व तहसील अध्यक्ष मो. रियाज आदि मौजूद रहे। भारतीय किसान मजदूर संगठन की मासिक निंदूरा ब्लॉक के बाबागंज में हुई। इसमें नहरों में पानी छोड़ने, धान क्रय केंद्र बढ़ाए जाने की मांग उठाई गई। बैठक में कुंवर धनंजय सिंह, शोभित तिवारी, कमलेश मौर्य, सतीश चंद्र यादव, संतोष सिंह व दीपक यादव आदि मौजूद रहे।