मॉनीटरिंग बंद, हैदरगढ क्षेत्र में 174 स्कूलों में कार्य ठप

पोखरा (बाराबंकी) : विकास खंड हैदरगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प में बीडीओ की मॉनीटरिंग बंद है। यही कारण है कि यहां 174 स्कूलों में कार्य ठप हैं, महज 33 ग्राम पंचायतों के विद्यालयों में अभी तक कार्य शुरू हो पाए हैं। प्रधान व पंचायत सचिव अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं।


यहां मिले अधूरे कार्य, बंद मिला काम : प्राथमिक विद्यालय जोंधी में अभी काम शुरू नहीं हुआ है। यहां पर बाउंड्रीवाल टूटी है, भवन का प्लास्टर उखड़ गया है। प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में बाउंड्रीवाल नहीं है। विद्यालय के कमरों का प्लास्टर उखड़ गया है। छात्र-छात्रओं के आने जाने का कच्चा मार्ग बना है। जल निकासी न होने के कारण थोड़ी सी ही बरसात में जलभराव हो जाता है। कमेला पिचूरी प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प का अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। सिमनामऊ प्राथमिक विद्यालय में भवन का प्लास्टर उखड़ा है। बाउंड्रीवाल नहीं है, शौचालय अर्ध निर्मित है। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटगवां में बाउंड्री नहीं बनाई गई है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरावां में बाउंड्रीवाल नहीं बनी है, जिससे परिसर में अराजकतत्व गंदगी फैला देते हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहरामपुर में शौचालय अर्ध निर्मित है। हैदरगढ़ नगर पंचायत के सभी विद्यालय व सुबेहा नगर पंचायत के सभी विद्यालय में अभी तक कायाकल्प का कार्य शुभारंभ नहीं किया गया है।


यहां कार्य चल रहा है : पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारा, प्राथमिक विद्यालय रामपुर, भेटमुआ, हैदरगढ़ देहात जशेपुर, रौली, बढ़नापुर, रानापुर, दादूपुर, रिठी सिकंदरपुर, गौरा, सराय रावत, थानपुर, घरकोइया, बहरामपुर, गढ़ी सतरही, बीजापुर, नरौली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमेला, नीमामऊ, थलवारा बहरामपुर, समनामऊ, खरसतिया, गोसोपुर, संसारा, सीटूमऊ में ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में इस समय कार्य चल रहा है।


क्या कहते हैं अधिकारी :हैदरगढ़ बीईओ नबाब वर्मा ने बताया कि जोंधी, शिवराजपुर, हैदरगढ़ देहात अंसारी, करौंदी, भटगवां, कनवा, आदि पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में अभी तक कायाकल्प योजना से कार्य संबंधित प्रधानों व सचिवों ने नहीं शुरू कराया है। खंड विकास अधिकारी अनूप कुमार सिंह हैदरगढ़ का कहना है कि 72 ग्राम पंचायतों में 131 कार्य निर्माणाधीन है।


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र