गूंजेंगे युवा गीतकारों के गीत

बाराबंकी : नगर की साहित्यिक संस्था श्रेयम की ओर से पंद्रह दिसंबर को आवास विकास में कॉलोनी में 'गीत के गांव में' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साहित्यिक की किसी विधा विशेष पर नगर में आयोजित होने वाला यह पहला कार्यक्रम है।


इसमें वरिष्ठ गीतकारों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से युवा गीतकारों को आमंत्रित किया गया है। संस्था के सचिव व कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ गीतकार डॉ. सुरेश, अशोक पांडेय अनहद के साथ ही जंगबहादुरगंज के युवा गीतकार सुनीत वाजपेयी, रायबरेली के गो¨वद गजब व धीरज मिश्र, सीतापुर के दीपक अ सहित स्थानीय गीतकारों को भी आमंत्रित किया गया है।