गन्ना लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा


, सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी): गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गन्ना सहित सिरौलीगौसपुर तहसील के सामने प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रामनरायन यादव को दिया। हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन के दौरान सिरौली से उधौली मार्ग पर करीब दो घंटे जाम की स्थिति बन गई।


प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मंडल उपाध्यक्ष निसार मेहंदी ने कहा कि तीन साल से गन्ने के मूल्य में एक रुपये की भी बढ़ोतरी नहीं हुई है जबकि गन्ना उत्पादन में प्रयोग की जानी वाली, खाद व बिजली-पानी का दाम हर दूसरे-तीसरे माह बढ़ रहे हैं। गन्ना मूल्य 325 रुपये प्रति क्विंटल के बढ़ाकर कम से कम 450 रुपये प्रति ¨क्वटल किया जाना चाहिए। किसानों की मांग पर सरकार की खामोशी किसानों की आय बढ़ाने में बाधक है। कहा, 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान भाकियू नेता राम बरन वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, रमाकांत यादव, राम तीर्थ, राधेश्याम, चौधरी कलामुद्दीन आदि शामिल रहे।


नई सड़क: सिद्धौर ब्लॉक परिसर में तीन दिन से धान खरीद व गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग लेकर धरना जारी है। बुधवार को गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। जिला महामंत्री हौसिला प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अहमदपुर टोल प्लाजा के पास बस्ती जा रहे भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का स्वागत भी किया। उनसे जिले की धान खरीद व अन्य समस्याएं भी बताईं। प्रदर्शन में राजेश कुमार वर्मा, इंदराज गुप्ता, राम मदन रावत, छोटे लाल रावत, राम शरन रावत आदि शामिल रहे।गन्ना मूल्य में वृद्धि को लेकर सिरौलीगौसपुर तहसील में धरने पर बैठे किसान ' जागरण



धान की तौल कराने के आश्वासन पर धरना स्थगित, बाराबंकी: जिला गन्ना कार्यालय परिसर में चल रहा भाकियू का धरना बुधवार को धान की तौल तीन दिन में कराने के आश्वासन पर स्थगित हो गया। धरने में किसान धान लदी ट्रालियां भी लेकर आए थे। बुधवार को धान सहित लखनऊ कूच करने चेतावनी के दृष्टिगत एसडीएम सदर अभय कुमार पांडे, सीओ सिटी एसपी सिंह व जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने भाकियू प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की। धरने में जो किसान धान लेकर आए हैं वह धान तीन दिन में तौल कराने का आश्वासन दिया। भाकियू नगर अध्यक्ष मो. इस्माइल, तहसील अध्यक्ष मो. रियाज, सुधाकर वर्मा, दिनेश यादव, मनीष यादव, उमेश कुमार, कुलदीप यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


भूख हड़ताल जारी


किसानों के फसलों की सुरक्षा बेसहारा पशुओं से किए जाने की मांग को लेकर नगर के गांधी भवन में ऑल इंडिया किसान सभा के कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। किसान सभा जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार, जिला सचिव बृज मोहन, रणधीर सिंह सुमन, डॉ. कौसर हुसैन, मो. कदीर आदि शामिल रहे।