बाराबंकी। महिलाओं के कपड़े पहनकर घूमने वाले एक युवक का शव सोमवार को खाली पड़ी एक दुकान में मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक जैदपुर क्षेत्र के वैशपुर गांव के बाहर भानमऊ मार्ग स्थित मेराज की मार्केट में बनी एक दुकान के अंदर युवक का शव सोमवार सुबह मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों के मुताबिक 30-35 वर्षीय युवक महिलाओं की तरह कपड़े पहनकर इलाके में घूमता था। वह अपना नाम मुस्कान बताता था। चौकी प्रभारी शैलेन्द्र आजाद ने बताया कि युवक महिलाओं के कपड़ों के साथ चूड़ी, कंगन आदि पहने था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण पता लग सकेगा। नशे के चलते युवक की मौत होने की आशंका है।