दूरी और अव्यवस्थाओं के दौर से गुजरेंगे बोर्ड परीक्षार्थी

पारदर्शी परीक्षा पर उठेंगे सवाल वॉइस रिकॉर्डर भी खराब


 हैदरगढ़ (बाराबंकी) : राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रनापुर परीक्षा केंद्र पर प्रकाश इंटर कॉलेज हैदरगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज पोखरा, बैजनाथ किसान इंटर कॉलेज मंगलपुर व जगदंबा सिंह इंटर कॉलेज तेजवापुर के छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र के निर्धारण में मानकों की अनदेखी की गई है। प्रकाश इंटर कॉलेज को छोड़कर तीन कॉलेजों के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थी को दस किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके परीक्षा देने जाना पड़ेगा। परीक्षा केंद्रों की यह तस्वीर शनिवार को जागरण टीम की ओर से केंद्रों पर व्यवस्थाओं की पड़ताल के दौरान सामने आई। इससे जिम्मेदारों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। प्रस्तुत है रिपोर्ट..


नहीं लगी सीसीटीवी कैमरे व वॉइस रिकॉर्डर : हैदरगढ़ स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रनापुर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर कूड़ा-करकट का ढेर लगा मिला। परीक्षार्थियों के बैठने के लिए कुल बीस कक्ष है। इसमें तेरह कक्ष में मेज-कुर्सी फिक्स है। शेष सात कक्ष में कुर्सी-मेज अव्यवस्थित मिली। बीस कक्ष में से चार कक्ष में सीसी कैमरा व वॉइस रिकॉर्डर नदारद मिला। प्रबंधक कक्ष में लगी एलईडी बंद मिली। विद्यालय में शिक्षक सहित कुल तेईस स्टाफ है। सफाई न होने से शौचालय के अंदर मल-मूत्र से दुर्गंध आ रही थी।


शौचालय तक नहीं मिले सही : केंद्र परिसर में शौचालय तक सही नहीं मिला। उसका दरवाजा टूटा मिला। बाथरूम में दरवाजे नहीं लगे हुए थे। छात्रों को पानी पीने के लिए एक प्राइवेट हैंडपंप, एक वाटर कूलर व सबमर्सिबल मौजूद है। प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने परीक्षा से पहले अव्यवस्थाएं दूर कर लेने की बात कही है।


हैदरगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रनापुर परीक्षा केंद्र पर कक्ष में अव्यवस्थित सीटें तथा प्रवेश द्वार पर लगा कूड़े का ढेर 'जागरण



केंद्रवार परीक्षार्थियों की संख्या


कॉलेज >>>> परीक्षार्थी


राजकीय बालिका विद्यालय 741


राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, रनापुर 932


एसबीएस इंटर कॉलेज, नरौली 627


प्रधानाचार्य को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए दस दिन का समय दिया गया है। वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, कुछ अव्यवस्थाएं हैं, जो ठीक करा ली जाएंगी।


राजेश कुमार वर्मा, डीआइओएस बाराबंकी



Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र