दो ट्रक भिड़े राजमार्ग पर 12 घंटे लगा रहा जाम पुलिस ने ना तो मार्ग परिवर्तन किया और ना ही वाहन हटवाए
लखनऊ बहराइच मार्ग पर दो ट्रक टकरा कर पलट गए इस हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन रात में लगा जाम 12 घंटे बाद हट सका इस की लापरवाही के कारण जाम की स्थिति लगातार बिगड़ती गई जिसमें राहगीर रात भर हलकान रहे रामनगर थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित रामनगर बुढ़वल चौराहे पर रविवार रात एक ट्रक लखनऊ से गोंडा की ओर जा रहा था तभी फतेहपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी जिसमें लखनऊ की ओर से आ रहा था पलट गया जब दूसरा ट्रक डिवाइडर को तोड़ता हुआ आधा दूसरी रोड पर जा पहुंचा इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन क्षतिग्रस्त ट्रकों की वजह से रोड जाम होने लगी जबकि पुलिस पहुंचती जब जाम ने भयावह रूप ले लिया इसकी वजह इसके बावजूद पुलिस ने ना तो मार्ग परिवर्तन किया और ना ही वाहनों को सड़क से हटाने की सुविधा दिखाई इस कारण 12 घंटे तक भीषण जाम लगा रहा
दो ट्रक भिड़े राजमार्ग पर 12 घंटे लगा रहा जाम