तापुर: महोली में दहेज के लिए तीन तलाक का मामला सामने आया है। इलाके के बेरिहापुर निवासी जाफिरा (27) पत्नी इम्तियाज का कहना है कि उसका छह वर्ष पूर्व निकाह हुआ था। आरोप है कि तब से ससुरालजन दहेज में बाइक, एक लाख की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से भगा दिया है। शनिवार को गदनापुर निवासी पिता नबी बख्श के साथ कोतवाली पहुंचकर विवाहिता ने पति, जेठ मुजाबिर, मुसाफिर, जेठानी खातूना, ससुर मुस्ताक, सास जाकिरा के खिलाफ तहरीर दी है।
दहेज के लिए तीन तलाक, घर से भी निकाला