भीषण ठंड में भी बड़ी संख्या में लेखपाल प्रदर्शन

भीषण ठंड में भी बड़ी संख्या में लेखपाल प्रदर्शन में शामिल हुए। सोमवार को जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी की अगुवाई में वेतन विसंगती सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों का प्रदर्शन किया। लेखपालों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों व समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। भीषण ठंड में भी लेखपाल अपने हक के लिए जिला पुस्तकालय में डेरा डाले हुए हैं।अपनी मांगों को लेकर लेखपालों का प्रदर्शन 14 वें दिन भी जारी रहा। अमेठी जिला प्रशासन की कार्रवार्ई के बाद भी लेखपाल झुकने को तैयार नहीं हैं।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी प्रदर्शन जारी रहेगा। लेखपालों के प्रदर्शन से आय, जाति, निवास सहित कई जरूरी कार्य ठप्प पड़े हुए हैं, जिसके चलते छात्र-छात्रओं के साथ ही आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार की ओर से हड़ताल पर गए लेखपालों को पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन वे काम पर नहीं लौटे। इसके बाद 215 लेखपालों पर नो पे नो वर्क की कार्रवाई की गई है। फिर भी उनकी हड़ताल नहीं टूटी, इसके बाद सोमवार को 10 लेखपालों को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही एक लेखपाल पर एफआईआर भी कराई गई है।जिला प्रशासन द्वारा पदाधिकारियों सहित कई लेखपालों पर कार्रवाई की जा चुकी है


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र