अरुण सिंह ने भरा पर्चा, राज्यसभा पहुंचना तय

अरुण सिंह के पास रिवाल्वर है लेकिन गाड़ी नहीं


 लखनऊ : राज्यसभा की रिक्त सीट पर सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले भाजपा के महासचिव अरुण सिंह के पास अपने नाम पर कोई गाड़ी (वाहन) नहीं है अलबत्ता सुरक्षा के लिए रिवाल्वर जरूर है। उनके विरुद्ध कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं है। पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट 54 वर्षीय अरुण सिंह मीरजापुर जिले के मूल निवासी है परंतु अभी दिल्ली के मयूर विहार में रहते हैं।


परिवार समेत लगभग दस करोड़ पांच लाख रुपये की चल अचल संपत्ति के मालिक अरुण सिंह ने शपथपत्र में अपने पास 1,45,000 रुपये नकद, पत्नी मीनाक्षी सिंह के पास 75,500 रुपये और तीन आश्रितों पर कुल 25,700 रुपये नकदी दर्शायी गई है। उनके पास गांव में कृषि योग्य भूमि के अलावा नो


राब्यू, लखनऊ : राज्यसभा की रिक्त सीट के लिए सोमवार को भाजपा प्रत्याशी व राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नामांकन पत्र जमा कराया। विधानभवन के राजर्षि टंडन सभागार में नामांकन के अंतिम दिन अरुण सिंह का पर्चा दोपहर 11.30 बजे दाखिल कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, सुरेश खन्ना, डा. महेंद्र सिंह, ब्रजेश पाठक, उपेंद्र तिवारी, अनिल राजभर, जेपीएस राठौर, पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, धर्मेद्र सिंह, समीर सिंह व मनीष दीक्षित समेत बड़ी संख्या में विधायक भी पहुंचे। अरुण ने निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे को नामांकन के चार सेट जमा कराए।


सपा की डॉ.तजीन फात्मा द्वारा इस्तीफा देने से राज्यसभा में रिक्त हुई सीट के लिए केवल एक नामांकन होने के कारण अरुण का निर्विरोध निर्वाचन तय है। मंगलवार को नामांकन पत्र की जांच के बाद पांच दिसंबर को नाम वापसी होगी और इसी दिन अरुण सिंह को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा। ऐसे में 12 दिसंबर को मतदान की जरूरत नहीं रह जाएगी।



देश प्रदेश में बह रही विकास की गंगा


नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अरुण सिंह ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन में विभिन्न दायित्वों के बाद अब राज्यसभा की जो जिम्मेदारी मुङो दी जा रही है, उसको मैं ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। अरुण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा, भाजपा की एक विचारधारा है, उस विचारधारा के आधार पर विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं किसानों के मसीहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य बन रहा है। उनका कहना था कि कार्यकर्ता के बल पर ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।


अरुण सिंह के पास रिवाल्वर है लेकिन गाड़ी नहीं


करोड़ रुपये चल-अचल संपत्ति दर्शाई है भाजपा प्रत्याशी ने


लखनऊ में सोमवार को विधान भवन में राज्यसभा सदस्य पद के लिए निर्वाचन अधिकारी ब्रज भूषण दुबे को नामांकन पत्र सौंपते भाजपा प्रत्याशी अरुण सिंह (माला पहने हुए) के साथ दाहिने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व बाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ' जागरण



Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र