वाहन चेकिंग के दौरान चोरी हुई की गाड़ी मिली

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता से चोरी की हुई गाड़ी बरामद।


रिंग रोड़ टेढ़ी पुलिया पर तैनात यातायात उपनिरीक्षक अभिषेक श्रीवास्तव  के द्वारा वाहन चेंकिग के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी जिसका नंबर UP 32 DS 1201 को रोक कर वाहन चालक से कागज मांगे जिस  पर गाड़ी  चला रहे  व्यक्ति  ने कागज़ घर से लाने का बहाना बनाकर  गाड़ी छोड़  कर हुआ फरार।


गाड़ी नम्बर से डिटेल निकाल कर यातयात सिपाही भानु यादव व होमगार्ड विनय सिंह द्वारा वाहन स्वामी से संम्पर्क कर सूचना दी गई


14 नम्बर को राम राम बैंक के पास से गाड़ी चोरी हुई थी


चोरी की गाड़ी को थाना विकासनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया


वाहन स्वामी ने ट्रैफिक पुलिस की भूरी  भूरी प्रसंशा की