(बाराबंकी) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों की जियो टै¨गग में देवा ब्लॉक फिसड्डी है। दर्जनों पंचायतों में टै¨गग का आंकड़ा पचास फीसद तक नहीं पहुंचा है। जिम्मेदार जल्द ही टै¨गग का कार्य पूरा होने का दावा कर रहे हैं। वहीं त्रिवेदीगंज में अधूरे शौचालय है और पूर्ण दिखाकर पैसा निकाल लिया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में शौचालयों का निर्माण किया गया है। यह शौचालय कहां और किस स्थिति में हैं इसके लिए प्रत्येक शौचालय की जियो टै¨गग कर उसका फोटो विभाग की साइट पर अपलोड करना होता है। देवा ब्लॉक में 23663 शौचालयों का निर्माण हुआ है। लगभग 19682 शौचालयों की ही जियो टै¨गग हो सकी। जो कुल शौचालयों का 83.18 फीसद है। इनमें सिसवारा, मोहनपुर, सैहारा, जबरी खुर्द, दौड़िहारा, गोपालपुर, कैमई और शेषपुर सहित कई पंचायतों में यह आंकड़ा 60-70 फीसद तक ही पहुंच सका है। दूसरी ओर कई पंचायतों में शौचालय अधूरे पड़े हैं। एडीओ पंचायत मो. सलीम ने कहा कि शौचालयों की जियो टै¨गग का काम जोरों पर है।
पूर्ण दिखा निकाला पैसा
त्रिवेदीगंज : ओडीएफ घोषित ग्राम पंचायत कबूलपुर में निर्माण शुरू होने के छह माह बाद भी शौचालय अधूरे है। गांव में पुराने 99 शौचालय और छूटे हुए लाभार्थियों के 160 शौचालय अधूरे हैं। इन शौचालयों का पूरा पैसा निकाल लिया गया।
अयोध्या प्रसाद का शौचालय छह माह से अधूरा है। सियाराम के शौचालय में छत नहीं है। शिव बहादुर के शौचालय में मानक विपरीत एक ही गड्ढा बनाया गया है। संतलाल, आन्नद, रोहित, ननकऊ आदि के शौचालय भी अधूरे पड़े हैं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रमोद कुमार का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
देवा क्षेत्र के नारायन बारी में अधूरे पड़े शौचालय व त्रिवेदीगंज क्षेत्र के कबूलपुर में अधूरा पड़ा शौचालय ' जागरण
बंकी के 62 गांव में बनेंगे सार्वजनिक शौचालय
सतरिख : खुले में शौच रोकने के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया इसके तहत ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय बनवाए जाएंगे। बंकी ब्लॉक के 62 गांव में शौचालय बनेंगे। इसका प्रस्ताव मांगा गया है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बनवाए जाने वाले सार्वजनिक शौचालय का मकसद खुले में लोगों को शौच जाने से रोकना है। शौचालय में स्नानागार भी होगा। निर्माण के बाद शत-प्रतिशत प्रयोग के लिए यहां पर एक कर्मचारी की तैनाती की जाएगी जो ग्रामीणों को शौचालय प्रयोग के लिए प्रेरित भी करेगा। क्षेत्र के ग्राम बरौली जाटा, गदिया, शहाबपुर, सुरसंडा, शुक्लई, मजीठा, छेदा नगर, ढकौली सहित अन्य ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय बनवाए जाएंगे। बंकी ब्लॉक के एडीओ पंचायत प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय बनवाए जाने की मंशा है। जिसके लिए पंचायत सचिवों से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। जिन ग्राम पंचायतों में जमीन उपलब्ध है, वहां निश्चित रूप से सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य होगा।