सीआइएसएफ के साथ नगर कोतवाल ने की गश्त, समाज में सौहार्द का माहौल
बाराबंकी : अयोध्या पर फैसला आने के तीसरे दिन भी सुरक्षा व्यवस्था यथावत रही। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र में नगर कोतवाल ने सीआइएसएफ के साथ पैदल गश्त की और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराकर अराजकतत्वों को सख्त कार्रवाई का अहसास कराया। जिले में जिन-जिन स्थानों पर पुलिस की डयूटी लगाई गई है उन सभी जगह की चेकिंग कर एएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था परखी।
अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर संवेदनशीलता थी, लेकिन जिले ने पूरी तरह से सौहार्द का परिचय दिया है। फिलहाल एहतियात के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था पहले दिन की तरह जारी है। जिले की मिली एक कंपनी सीआइएसएफ के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम के निर्देशन में सोमवार को बंकी कस्बे से फुट मार्च शुरू किया। पूरा बंकी कस्बा होते हुए रेलवे स्टेशन और देवा तिराहे फिर सतरिख नाके तक मार्च किया। इस दौरान जहां स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया वहीं आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील भी की गई। इस दौरान कोतवाली के सारे चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे।
बंकी कस्बे में फ्लैग मार्च करते सीआईएसएफ के जवान ' जागरण रात्रि को चेकिंग इससे पूर्व रविवार रात अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने भी रेलवे स्टेशन पर अचानक पहुंचे और चेकिंग की। एएसपी के पहुंचने की सूचना पर नगर कोतवाल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।