बाराबंकी : सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई। इस रैली के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना था। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली इस रैली ने लोगों को विभिन्न स्लोगन से लिखी तख्तियों से जागरूक किया।
शनिवार को निकाली गई इस रैली को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पंकज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पटेल तिराहा होते हुए कोतवाली के सामने से होते हुए धनोखर चौराहा, सतरिख नाका और केडी सिंह बाबू स्टेडियम से होते हुए एआरटीओ कार्यालय वापस पहुंची।
रैली में करीब 100 बाइक सवार लोगों ने हिस्सा लिया और सड़क सुरक्षा विषय से संबंधित स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। यातायात नियमों को मानने से होने वाले फायदों और लाभों के बारे में भी बताया गया। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. सर्वेश गौतम, राहुल श्रीवास्तव, पीटीओ उमाशंकर मिश्र आदि मौजूद थे।