फेल हो गया टोकन सिस्टम सीधे होगी धान की खरीद

खरीद का लक्ष्य बढ़ाने को जिलाधिकारी ने दिए निर्देश


 धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाने के लिए डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने क्रय केंद्रों पर टोकन सिस्टम समाप्त कर दिया है। अब जो भी किसान क्रय केंद्र पर आएंगे उनके धान की खरीद की जाएगी। ज्यादा किसान आ जाएंगे तो और तराजू बढ़ाए जाएंगे। लेकिन, कोई भी क्रय केंद्र प्रभारी किसी किसान को वापस नहीं करेगा।


डीएम ने क्रय केंद्र प्रभारियों व संबंधित अधिकारियों को जारी आदेश में कहा है कि क्रय केंद्रों के निरीक्षण दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि क्रय केंद्र प्रभारी किसानों को चालू माह के अंतिम सप्ताह या दिसंबर माह का टोकन जारी कर रहे हैं। किसी भी क्रय केंद्र पर तीन सौ क्विंटल धान एक दिन में नहीं खरीदा जा रहा। ऐसे में धान खरीद की प्रगति बढ़ाने के लिए टोकन के बजाए जितने किसान क्रय केंद्र पर आ जाएं उनके धान की तौल की जाएगी। तीन सौ क्विंटल धान एक दिन में खरीदने के लिए क्रय केंद्र प्रभारी अतिरिक्त कांटा लगा सकते हैं।


आज होगी बैठक : धान खरीद की प्रगति समीक्षा के लिए 18 नवंबर को शाम साढ़े छह बजे कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में बैठक होगी। डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि बैठक में सभी क्रय केंद्र प्रभारियों बुलाया गया है।



 


कंट्रोल रूम स्थापित : धान क्रय केंद्रों किसानों को आने वाली समस्याओं के निदान के लिए डीएम ने कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित कराया है। कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 05248-222229 पर किसान अपनी समस्या सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक बता सकते हैं।



 

Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र