बाराबंकी : अब प्रशासन और श्रम विभाग पेंशन सप्ताह मनाने जा रहा है। इसके तहत कैंप लगाकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के फॉर्म भरवाए जाएंगे। दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शा चालक जैसे पात्रों को 'श्रम शक्ति' मिलेगी। 60 की उम्र पार करने के बाद गरीबों को तीन हजार रुपये प्रति महीना पेंशन मिलेगी। प्रीमियम 18 से 40 तक सौ रुपये और 40 से 60 वर्ष तक दो सौ रुपये प्रति माह जमा होगा। पेंशन सप्ताह 30 नंवबर से लेकर छह दिसंबर तक मनाया जाएगा।
कराएं पंजीकरण : जिले में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर पेंशन के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है। वेंडर, गुमटी व छोटे दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर इत्यादि पेंशन के लिए पात्र हैं।