निंदूरा (बाराबंकी): कुर्सी क्षेत्र में इन दिनों ऑटो लिफ्टर गिरोह सक्रिय है। बीते दो दिनों में ऑटो लिफ्टर गैंग ने दो बाइक पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस बाइक की बरामदगी तो दूर मामले में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर सकी है। 24 नवंबर को कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम अमरसंडा स्थित मस्जिद के बाहर खड़ी बदोसराय थाना क्षेत्र किंतूर निवासी जलील की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वहीं रविवार को कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली निवासी अनुराग की दारापुर चौराहे पर खड़ी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।