कोठी (बाराबंकी): खेत में लौकी के पौधों सूखी बेल डालने को लेकर दो मौसेरे भाइयों में इस कदर मारपीट हुई कि एक की खेत में ही मौत हो गई, जबकि मृतक के पिता को भी गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम अतरौली में शुक्रवार की शाम अतरौली निवासी सुशील कुमार का पुत्र शिवम (14) खेत की जोताई कर रहा था। खेत में पहले से लगे लौकी के पौधों को उसने उखाड़कर मौसेरे भाई सोनू पुत्र इंद्रेश के खेत में डाल दिए। इसका सोनू ने विरोध किया। शिवम ने कहा कि वह सूख चुकी बेल को बाद में खेत से बाहर फेंक देगा मगर सोनू ने यह कहकर विवाद और बढ़ा दिया कि खेत में बेल डाली ही क्यों? इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि सोनू के साथ उसके रिश्तेदार प्रताप ने भी शिवम पर धारदार हथियार से गर्दन पर कई वार कर दिए। सुशील ने पुत्र शिवम को बचाने की कोशिश की तो उन पर भी बांके से वार कर जख्मी कर दिया और भाग गया। ग्रामीणों ने जख्मी पिता-पुत्र को कोठी सीएचसी पहुंचाया गया जहां शिवम को मृत घोषित कर सुशील को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
हत्या आरोपित सोनू के पिता इंद्रेश पुलिस विभाग में दूसरे जिले में तैनात हैं। सीओ हैदरगढ़ एसके राय भी मौके पर पहुंचे और थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
संवादसूत्र, मसौली (बाराबंकी): थाना मसौली के ग्राम दहेजिया में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पांच लोग घायल हुए। इसमें सीएचसी बड़ागांव से दो लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
कमल किशोर यादव व मिश्रीलाल के मध्य रास्ते को लेकर विवाद था जिसे कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान ने हल कराया था। लेकिन, इससे दोनों पक्षों में तनाव नहीं कम हुआ। कमल किशोर का कहना है कि शुक्रवार देर शाम जब उसका पुत्र धर्मेंद्र खेत से घर लौट रहा था तभी विपक्षी मिश्रीलाल, राजेंद्र, मैकू, मनोज, नितिन, राधेश्याम, महादेव ने हमला कर मारा-पीटा। कमलेश व धर्मेंद्र को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जबकि विपक्षी तीन लोग भी घायल हुए हैं। जिनका सीएचसी बड़ागांव में इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है।
कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम अतरौली में हुई मारपीट में जख्मी सुशील कुमार वर्मा
दहेजिया गांव में रास्ते को लेकर मारपीट, पांच घायल