किसानों को समय पर होगा धान का भुगतान

 संभागीय खाद्य नियंत्रक अयोध्या प्रदीप कुमार कुशवाहा ने सोमवार की शाम को भिटरिया स्थित विपणन शाखा के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। क्रय केंद्र पर खरीदे जा रहे धान की कुटाई के लिए राइस मिलर्स से अनुबंध न होने की समस्या विपणन अधिकारी गायत्री मौर्या ने बताया कि राइस मिलर्स प्रमोद वैश्य को फोन पर बात की।


एक किसान प्रमोद ने बताया कि पिछले साल की धनराशि का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है। इस पर उन्होंने भुगतान कराने का आश्वासन दिया।


क्रय केंद्र बढ़ाने की मांग : निंदूरा ब्लॉक क्षेत्र में मात्र एक धान क्रय केंद्र उमरा में संचालित किया गया है। ग्राम ¨खझना निवासी राम कुमार ने बताया कि मात्र एक क्रय केंद्र होने से 88 ग्राम पंचायतों के किसानों का धान बेचने की विवशता है। कम से कम छह क्रय केंद्र ब्लॉक में जरूर खोले जाने चाहिए। क्रय केंद्र कम होने से किसान आढ़तियों को सस्ते दाम पर धान बेचने को विवश हैं।