कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में चले धारदार हथियार, फायरिंग घर में घुसकर किया हमला, गोली चलने की बात से पुलिस का इन्कार

दरियाबाद (बाराबंकी) : भूमि पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में धारदार हथियार से मारपीट हुई। हमलावरों ने अपने विपक्षी के समर्थक के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। मारपीट में महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए। एक घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मारपीट में फायरिंग की भी बात कही जा रही है, हालांकि पुलिस इस पर अनभिज्ञता जता रही है।


दरियाबाद थाने के इटौरा गांव निवासी घायल गो¨वद शुक्ला पुत्र उदित (80) के अनुसार गांव के ही गुड्डू उर्फ दुर्गा प्रताप पुत्र प्रेम नारायण व आशीष पुत्र रूपनरायण के बीच भूमि की रंजिश चल रही है। बताया जाता है कि विवादित भूमि पर तीन दिन पूर्व पुलिस ने मौके पर जाकर रूप नारायण का कब्जा हटवाते हुए प्रेम नरायण को कब्जा दिला दिया था। इसके बाद दोनों पक्ष में तनाव बढ़ गया। आरोप है कि गुरुवार की दोपहर कब्जेदारी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, दोनों पक्षों में विवाद हुआ। जिसके बाद गुड्डू के समर्थक महेश, बब्बू व उनके पुत्र आदि धारदार हथियार से लैस होकर गो¨वद शुक्ला के घर पहुंच गए। चुंकि गो¨वद विपक्षी के करीबी थे इसलिए रंजिशन उन लोगों ने गो¨वद के पुत्र ओमप्रकाश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बचाव को पहुंचे गो¨वद व उनकी बहू पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर जब तक पीआरवी पहुंचती आशीष व गुड्डू के मध्य मारपीट शुरू हो गई। सीएचसी में भर्ती गुड्डू का आरोप है कि विपक्षी तमंचा से लैस थे और फायरिंग की है। मारपीट में सुमन सिंह पत्नी श्याम प्रताप भी घायल हुई। सीएचसी लाए गए घायलों में ओमप्रकाश शुक्ल को गंभीर हालात में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दरियाबाद कोतवाल शिवा जी सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट हुई है। गोली चलने की बात से उन्होंने अनभिज्ञता जताई है।


पुलिसिया कार्रवाई से असंतोष : गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश के पिता का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में पक्षपात कर रही है। चिकित्सकीय परीक्षण के लिए घायल के साथ कोई सिपाही भी जिला अस्पताल नहीं भेजा।



 


जिला अस्पताल में भर्ती मारपीट में जख्मी ओम प्रकाश शुक्ला व जख्मी गुड्डू जा