बहराइच जिले में शहर के डिगिहा और गुरु नानक चौक के बीच शनिवार की रात बिना नम्बर प्लेट की कार में सवार लोगों ने बाराबंकी में सर्विस कर रहे बैंक कैशियर का किडनैपिंग कर लिया. इसकी भनक लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सभी नाकों को सील कर दिया गया.
नगर कोतवाली के मेडिकल कालेज के पास शनिवार की रात एक बिना नम्बर की कार सवार लोगों ने सड़क पर खड़े आदमी के पास रुककर रास्ता पूंछा. इसी दौरान दरवाजा खोल कर कार में बैठे लोगों ने युवक को अंदर खींच कर फरार हो गए.
शहर के कानूनगोपुरा उत्तरी निवासी कैशियर के किडनैपिंग की सूचना किसी ने कोतवाली में दी. जिसके चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.