सूरतगंजः झोलाछाप के इलाज से एक वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों को हंगामे करते देख मेडिकल स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी 65 वर्षीय नंदलाल हरिजन पुत्र सीताराम के सुबह से पेट में दर्द हो रहा था। पोत्र शिवम उसे लेकर झंझरा चौराहे पर स्थित बब्लू वर्मा की दवा दुकान पर पहुंचे। जहां उसने इलाज शुरू कर दिया। परिजनों के अनुसार झोलाछाप डाक्टर ने दवा के साथ एक इंजेक्शन दिया, कुछ ही देर बाद उनकी तबियत खराब हो गई। और लगभग नौ बजे वहीं पर नंदलाल ने दम तोड़ दिया। पोत्र ने इसकी सूचना घर पर दी। परिजन जब तक झोलाछाप की दुकान पर पहुंचते तब तक मेडिकल स्टोर संचालक सीतापुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर बजरहा निवासी बब्लू पुत्र महेश चंद्र वर्मा शटर गिरा कर भाग चुका था। परिजनों ने दुकान के बाहर ही शव रख हंगामा शुरू कर दिया और इसकी सूचना मोहम्मदपुर खाला पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी मनोज शर्मा, सूरतगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र मिश्रा, एसआई अरुण कुमार व हरिलाल ने पहुंच कर परिजनों को समझाया। परिजनों से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।