जेएनयू ने गरीब छात्रों के लिए घटाई छात्रवास फीस

 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी (बीपीएल) के छात्रों को छात्रवास की फीस में रियायत दी है। देर शाम मानव संसाधन विकास मंत्रलय (एमएचआरडी) के सचिव आर सुब्रमण्यम ने भी सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।


बीते 15 दिनों से विश्वविद्यालय के छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को जेएनयू से 18 किमी दूर आइटीओ के पास एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के कार्यालय में हुई संस्थान के कन्वेंशन सेंटर में हुई ईसी (कार्यकारी परिषद) की बैठक में यह फैसला लिया गया। रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने बताया कि सिर्फ बीपीएल के छात्रों के लिए ही छात्रवास की फीस घटाई गई है। इन्हें बीपीएल प्रमाण पत्र प्रशासन के पास देना होगा। अन्य छात्रों को 28 अक्टूबर को तय शुल्क देने होंगे।


यह होगी रियायत : बीपीएल छात्रों को अकेले के लिए कमरा लेने के लिए 300 रुपये प्रति महीने देने होंगे, जबकि दो बेड के कमरे में रहने लिए 150 रुपये प्रति महीने देने होंगे। बिजली-पानी आदि के सर्विस चार्ज, मैस सर्विस, साफ-सफाई व सहायक कर्मचारी सेवा जैसे शुल्क में 50 फीसद रियायत दी जाएगी। सेंटर के पास छात्र 10 बजे जुटने लग गए। छात्र संघ के महासचिव सतीश चंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने 10 बजे से पहले अचानक बैठक की जगह बदल दी।



कार्यकारी परिषद ने जेएनयू से 18 किमी दूर की बैठक, गरीब छात्रों को बिजली, पानी व सर्विस शुल्क में 50 फीसद की छूट