जौनपुर में एक्सिस बैंक से 15 लाख की लूट

जौनपुर : मछलीशहर की एक्सिस बैंक शाखा से शनिवार दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने ग्राहकों व बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 14.95 लाख रुपये लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जौनपुर की तरफ भाग निकले।


नगर चुंगी चौराहा स्थित एक्सिस बैंक में दोपहर करीब 12.10 बजे तीन बदमाश अंदर घुसे। गार्ड अर¨वद यादव ने रोकने की कोशिश की तो उसके सीने पर पिस्टल सटाकर अंदर धकेल दिया। ग्राहकों व बैंक कर्मियों को कतार में खड़ा कराया। एक बदमाश उनको बंधक बनाए रहा। दूसरे बदमाश ने कैशियर मोहम्मद फैज को गोली मारने की धमकी देकर दरवाजा खुलवाया। इसके बाद उसने कैश काउंटर में मौजूद 14 लाख 95 हजार रुपये बैग में भरे और बदमाश फरार हो गए।