लखनऊ। कृष्णा नगर के शांति मेमोरियल एंड हेल्थ सोसायटी अस्पताल में शनिवार को सीएमओ की टीम ने छापा मारा लेकिन उससे पहले ही आरोपी डाक्टर और वहां के ज्यादातर कर्मचारी भाग निकले। तीन दिन में टीम अपनी पूरी जांच रिपोर्ट सीएमओ को देगी। सीएमओ के निर्देश पर गठित एसीएमओ डा. मनोज कुमार की टीम शनिवार को शांति मेमोरियल पर छापा मारा। डा. मनोज कुमार ने बताया कि कई खामियां मिलीं। इस मामले में आशा के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। उल्लेखनीय है कि सरोजनी नगर निवासी रवि का आरोप है उनकी गर्भवती पत्नी ज्योति के इलाज में लापरवाही बरती। सामान्य प्रसव के लिए जबरन दर्द के इंजेक्शन की अधिक डोज दी। इससे गर्भस्थ की मौत हुई।
इलाज में लापरवाही पर सीएमओ टीम ने मारा छापा