मसौली (बाराबंकी) : कस्बा के मुहल्ला कटरा में खुले में रखा ट्रांसफार्मर किसी अनहोनी घटना को दावत दे रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद ट्रांसफार्मर की बैरीके¨डग नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने विभाग से खुले में रखे ट्रांसफार्मर की बैरीके¨डग कराने की मांग की है।
कटरा मसौली जाने वाले मार्ग पर स्थित आइडियल हाईस्कूल के निकट रखा ट्रांसफार्मर लोगों के लिए किसी भी समय घातक साबित हो सकता है। इस रास्ते से प्रतिदिन काफी लोग आते जाते हैं तथा सैकड़ों बच्चे स्कूल आते हैं।
जमीन से लगभग दो फीट की ऊंचाई पर रखे ट्रांसफार्मर से कभी कभी शार्ट सर्किट चिंगारी भी निकलती रहती है। इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। सुरक्षा घेरा बनाने के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
नए फीडर का शुभारंभ: सिरौलीगौसपुर के विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर में खजुरी के नाम से नए फीडर का शुभारंभ किया गया है। अधिशाषी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव के निर्देश पर अवर अभियंता बीडी यादव ने बटन दबाकर फीडर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस फीडर के चालू हो जाने से क्षेत्र के खजुरी, जगदीशपुर, मसूदपुर, तारापुर, नारायणपुर, मुरई, मोहरिया, चीकापुर, धामापुर, अद्रा, कसरैला सहित करीब दो दर्जन गांव के ग्रामीणों को बिजली मिलेगी।
मसौली कस्बे के भूलीगंज मुहल्ले में खुले में रखा ट्रांसफार्मर ' जागरण