बाराबंकी : सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम मंजीठा मजरे पाटमऊ निवासी किसान नंद किशोर वर्मा बुधवार रात घर के बाहरी हिस्से में बने कमरे में सो रहे थे। देर रात मुख्य गेट का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने नंद किशोर के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद दो कमरों का ताला तोड़कर दो करपों में करीब डेढ़ सौ लीटर मेंथा ऑयल चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। जबकि, दूसरे कमरे के बक्से का ताला तोड़कर 42 हजार की नकदी सहित सवा लाख कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। वारदात की जानकारी होने पर नंद किशोर जगे और दरवाजा बाहर से बंद मिला। वारदात के समय नंद किशोर की पत्नी अंदर कमरे में और दो पुत्र ऊपर कमरे में सो रहे थे। प्रभारी निरीक्षक सतरिख ध्रुव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम घटना स्थल का जायजा ले चुकी है।
गृहस्वामी को कमरे बंद कर तीन लाख की चोरी