बाराबंकी : दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे परेशान पीड़िता ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
नगर कोतवाली के सोमैयानगर की रहने वाली एक युवती का आरोप है कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पटेलनगर के अभिनव तीन जुलाई 2019 को बुला ले गए थे। आरोप है शादी का झांसा देकर अभिनव व एक ने उनके साथ दुष्कर्म किया। 11 जुलाई को नगर कोतवाली में तहरीर दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर एसपी से शिकायत करने पर उनके आदेश पर तीन सितंबर को आरोपितों पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और साजिश करने का मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन, पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्रधिकारी नगर एसपी सिंह ने बताया कि इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी कर कार्रवाई कराई जाएगी।