बाराबंकी।सैफई से लेकर जिनका नाम आज सारे देश मे नेता जी के नाम से जाना जाता है।जिन्होंने किसानों,नौजवानों,छात्र छात्राओं,मजदूरों,गरीबों ,मजलूमों व सर्वधर्म को समान मानकर राजनीति की हो उन्ही का नाम धरती पुत्र मुलायमसिंह है।उक्त विचार जनपद के देवा कस्बे में कुर्सी रोड नहर पुल पर प्रगतिशील समाजवादी (लोहिया)द्वारा नेता जी के 81वें जन्मदिन आयोजित समारोह में केक काटने के उपरांत मुख्य अतिथि व पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश वर्मा ने व्यक्त किये।जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की अध्यक्षता व धर्म कुमार यादव के संचालन में जिलाध्यक्ष तालिब नजीब कौकब,जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति/जन जाति सूरज पाल रावत,जिला महासचिव सूरज पाल गामा ,जिला सचिव ताहिर रिज़वी ,मुलायम यादव शनी प्रदेश सचिव छात्र सभा,बृजेश यादव प्रदेश सचिव युवजन सभा,कैलाश यादव डी डी सी,बाबा हरिशंकर यादव,भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष लालजी यादव,पूर्व प्रधान मोतीलाल गौतम,समाजसेवी सतीश यादव ने भी मुलायमसिंह यादव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।इससे पूर्व सभी अतिथियों को फूल मालाओं से स्वागत भी किया गया ।अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष की ओर से सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समापन किया गया। इस अवसर पर प्रवीण यादव जिलाध्यक्ष यूथ विग्रेट,पूर्व प्रधान राम नाथ यादव,बीडीसी द्वंद पुरवा राधेलाल,पूर्व प्रधान सालेह नगर विश्राम गौतम,अनिल यादव बंकी ब्लॉक अध्यक्ष, राजा यादव,हीरालाल,बासुदेव यादव,नेक पाल, शैलेन्द्र यादव,विपिन यादव,रोहित कनौजिया,जितेश वर्मा,मोहित कुमार,हिमांशु यादव,कुलदीप यादव,विक्रम यादव,सतेंद्र यादव सहित तमाम लोगों ने मिष्ठान ग्रहण किया।
देवा सरीफ में मनाया गया मुलायम सिंह यादव (नेता जी )का मनाया गया जन्म दिन