टीम बाराबंकी : शुक्रवार को स्कूलों के आसपास जलभराव न होने देने के निर्देश डीएम ने बीएसए को दिए। बीएसए ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को डीएम के आदेश का अनुपालन कराने को कहा।
शहर के मुंशीगंज व रसूलपुर मुहल्ले में स्वास्थ्य कर्मी नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव करते दिखे। मुंशीगंज की इलेक्ट्रानिक मार्केट की नालियों के साथ ही दुकानों के आसपास भी छिड़काव किया गया। त्रिवेदीगंज के ग्राम गाजीखेरा में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। बुधवार को इस गांव की निवासी इंटरमीडिएट की छात्र प्रिया की तेज बुखार के कारण लखनऊ के एक निजी अस्प्ताल में मौत हो गई थी। परिवारजन ने डेंगू से छात्र की मौत होना बताया था। हालांकि त्रिवेदीगंज सीएचसी के अधीक्षक डॉ. महमूद खान ने डेंगू होने की बात से इंकार किया है।
सीएचसी त्रिवेदीगंज में बुखार से पीड़ित मरीज निरंतर आ रहे हैं। शुक्रवार को दहिला निवासी राजू रावत ने बताया कि पिछले चार दिनों से उन्हें तेज बुखार है। दूसरी बार दवा लेने आया हूं