निंदूरा : लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर चली कार में अचानक आग लग गई। लखनऊ निवासी वाहन चालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन कार आग का गोला बन गई।
लखनऊ जिले के थाना अमीनाबाद निवासी अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुलहाई गुरुवार को अपनी नैनो कार से सीतापुर के महमूदाबाद गए थे। वहां से शाम को वह घर लौट रहे थे। शाम करीब छह बजे उमरा चौकी के निकट उसकी चलती कार में अचानक आग लग गई। आग देखते ही अब्दुल कार से कूद कर अपनी जान बचाई। चौकी इंचार्ज अंजेश सिंह ने बताया कि हादसे के समय कार में केवल चालक ही था जो सकुशल बच गया ।