बेसहारा पशु के हमले में किसान की मौत

, मसौली (बाराबंकी): खेत की रखवाली कर रहे किसान को बुधवार शाम बेसहारा पशु ने पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में उसकी मौत हो गई।


थाना क्षेत्र के ग्राम अजगना निवासी बाबूलाल (55) बुधवार शाम अपने खेत की रखवाली कर रहा था तभी एक पशु आकर खेत में चरने लगा। हांकने पर बाबूलाल को दौड़ा लिया। करीब 100 मीटर दौड़ाने के बाद पटक दिया और अपनी सींघ से हमला कर दिया जिससे बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारजन गंभीर रूप से घायल बाबूराम को जिला अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बाबूराम को ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई।